दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

पाली नगर से झारखंड बाबा बैजनाथ धाम जल चढ़ाने रवाना हुए कांवरियों का जत्था

 

 

 

उमरिया।।बिरसिंहपुर पाली

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली से जहां बाबा बैजनाथ धाम झारखंड में भोले बाबा को जल चढ़ाने आज पाली नगर के ओम साईं कांवरिया संघ के सौजन्य से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवरियों का जत्था एक साथ एकत्रित होकर बाबा बैजनाथ को जल चढ़ाने के लिए पाली नगर से रवाना हुआ सभी कावड़ यात्रा में जाने वाले श्रद्धालु सर्वप्रथम साईं बाबा मंदिर प्रांगण में एकत्रित होकर विधि विधान से पूजा अर्चना हवन करने के पश्चात संपूर्ण नगर का भ्रमण करते हुए माता बिरासिनी के दर्शन कर सभी श्रद्धालु पाली स्टेशन पहुंचकर बिलासपुर इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस से कटनी होते हुए बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुए श्रद्धालुओं ने बताया कि बिहार के सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा नदी से कावड़ में जल लेकर 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर झारखंड के देवघर में बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित करेंगे श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद गमछा तिलक लगाकर पाली नगर भ्रमण करते हुए मां बिरासिनी मंदिर के दर्शन कर बिरसिंहपुर रेलवे स्टेशन से बिलासपुर इंदौर ट्रेन से बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुए ओम साईं कांवरिया सेवा समिति के संरक्षक संजीव खंडेलवाल ने बताया कि ओम साईं कावड़िया सेवा समिति के तत्वधान में पिछले 20 वर्षों से लगातार बाबा बैजनाथ धाम के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना होता आ रहा है यह 21 वर्ष है कि बाबा बैजनाथ धाम के लिए 250 से अधिक कांवरियों का जत्था पारी नगर से रवाना हुआ ।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!