दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

आखिर किन के भरोसे भाजपा करेगी अनूपपुर ग्रामीण मंडल में चुनावी फतह

 

 

आखिर किन के भरोसे भाजपा करेगी अनूपपुर ग्रामीण मंडल में चुनावी फतह
अनूपपुर:

विधानसभा चुनाव होने को कुछ ही समय शेष रह गए हैं अब चुनाव का काउंटडाउन भी प्रारंभ हो चुका है देश के प्रधानमंत्री व भाजपा के सबसे बड़े नेता नरेंद्र मोदी शहडोल संभाग में सभा कर के चुनावी शंखनाद कर चुके हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा बूथ स्तर तक पार्टी को और ज्यादा मजबूत करने पर फोकस किया जा रहा है।इस हेतु मंडलवार बैठक रखी गई थी जिसमें अनूपपुर ग्रामीण मंडल के सभी पदाधिकारियों की बैठक संजय नगर में विगत दिवस आयोजित की गई बैठक की स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा था मानो भाजपा के बूथ स्तर की बैठक हो रही हो जबकि यह बैठक मंडल स्तर की रखी गई थी।भाजपा के मंडल स्तर पर ही 21 पदाधिकारी होते हैं उसके अलावा प्रत्येक मोर्चा के पदाधिकारी, जिला कार्य समिति के सदस्य,बूथ अध्यक्ष,प्रदेश संगठन में कोई दायित्व वान कार्यकर्ता,विधायक प्रतिनिधि,सांसद प्रतिनिधि व निर्वाचित जनप्रतिनिधि को भी अपेक्षित किया गया था इन सभी की संख्या मिलाकर लगभग ग्रामीण मंडल में 100 से ऊपर होती है किंतु मंडल की जो बैठक आयोजित हो रही थी तो उसमें महज 15या 20 कार्यकर्ता ही उपस्थित हुए ऐसा लग रहा था मानो भाजपा के कार्यकर्ताओं का ही भाजपा से विश्वास उठ गया है और वह बैठक से नदारद दिख रहे हैं।
*15 में से 12 पार्षद भाजपा के फिर भी कोई नहीं रहे उपस्थित*

  1. जिस स्थान पर यह बैठक रखी गई थी वह बरगवां अमलाई नगर परिषद अंतर्गत आता है जहां भाजपा के 7 पार्षद निर्वाचित हुए थे इसके अलावा निर्दलीय व कांग्रेस के 3 पार्षद आकर पार्षदों की संख्या 12 हो गए थे। अध्यक्ष उपाध्यक्ष दोनों भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचित हुए थे किंतु इस बैठक में 12 में से एक भी पार्षद उपस्थित नहीं है पार्षदों में निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष भी इस बैठक से नदारद दिखे जबकि यह बैठक नगर परिषद के उपाध्यक्ष के वार्ड पर ही रखी गई थी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में यह विषय गरमाया भी रहा किंतु उसके बाद ना तो कोई चर्चा हुई और ना ही पार्षद उस बैठक में पहुंच सके,महत्वपूर्ण विषय यह है कि भारतीय जनता पार्टी के कई निष्ठावान कार्यकर्ताओं की टिकट को काटकर भारतीय जनता पार्टी ने जिन पार्षदों को विश्वास करके टिकट दिया और पूरा संगठन लगकर चुनाव भी जितवाया बड़े-बड़े नेता आकर पार्षदों के प्रचार में उतरे अब वह पार्षद भाजपा की इन बैठकों से लगातार दूरी बनाए हुए हैं वैसे देखने में यह भी आ रहा है कि भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर विधानसभा में तीन हिस्सों में बंटी हुई दिख रही है एक गट वर्तमान विधायक व मंत्री का दूसरा गुट राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त पूर्व विधायक का व तीसरा गुट पुराने वही भारतीय जनता पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता।इन तीनो गुटों का आपसी तालमेल ना बनना भारतीय जनता पार्टी के लिए खतरे की घंटी हो सकती है एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने नाम ना बताएं जाने पर यह जानकारी दी कि वर्तमान में भाजपा के कई कार्यकर्ता भाजपा के नेताओं की गतिविधियों से काफी नाराज माने जा रहे हैं उन कार्यकर्ताओं का कहना यह है कि वह दूसरे दल का प्रचार तो नहीं करेंगे पर इस तरह इन नेताओं का रवैया रहा और अगर ऐसा ही चलता रहा तो चुनाव में अपने घर पर बैठना ही उचित समझेंगे अब देखना यह है कि किन कार्यकर्ताओं के भरोसे भाजपा यह चुनावी रण को जीत पाती है।
Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!